इन्दोर। शहर के लगभग सभी छोटे बड़े पुलों के दोनों ओर वर्टिकल गार्डन लाखों रुपए खर्च कर पहले तैयार किया था जिसमें जालियों पर ही गमले लगाए गए थे। अब एक बार फिर से इस तरह वर्टिकल गार्डन में बड़े पैमाने पर पैटर्न और डिजाइन में बदलाव किया जा रहा है। इसमें यह प्रयोग भी प्रमुखता से होगा कि दूर से ही स्मार्ट सिटी लिखा हुआ जहां जनता को मोनो दिखेगा वही दूसरी ओर आईएमसी लिखा हुआ भी नजर आएगा। इस पर एक तरह से देखा जाए तो लाखों रुपए खर्च एक बार फिर से होने जा रहे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार स्मार्ट सिटी योजना के तहत शहर के लगभग सभी वार्ड के तहत आने वाले छोटे बड़े पुलों के दोनों और वर्टिकल गार्डन तैयार किया था जिसमें गर्मी के दिनों में खासकर परेशानी आई थी और टैंकरों के माध्यम से इन्हें हरा भरा रखने का प्रयास किया गया । हालांकि इस तरह गर्मी के दिनों में कई वर्टिकल गार्डन के गमले पूरी तरह से सूख गए तो कई जगह खराबी भी आ गई थी लेकिन एक बार फिर से जालियों पर लगने वाले गमलों के माध्यम से वर्टिकल गार्डन का पूरी तरह से बदलाव किया जा रहा है। इस मामले को लेकर स्मार्ट सिटी योजना के अधिकारी का कहना है कि पुराना पैटर्न बदलकर अब नई थीम और डिजाइन से जालियों पर वर्टिकल गार्डन तैयार किया जा रहा है। इसके लिए गमलों के डिजाइन और कलर पूरी तरह से बदलेगा तो जाली भी दूसरी तरह से डिजाइन और कलर फुल होगी ताकि दूर से ही इंदौर मुंसिपल कारपोरेशन और स्मार्ट सिटी लिखा हुआ नजर आएगा। स्मार्ट सिटी अधिकारियों का कहना है कि वर्टिकल गार्डन में बदलाव किया जा रहा है जिसकी शुरुआत देखा जाए तो चिड़ियाघर के साइड की ओर से होगी लेकिन अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है। शहर के मध्य 20 का बदला हो सकता है इधर अधिकारियों का यह भी मानना है कि खूबसूरती बढ़ाने के लिए नई डिजाइन के तहत काम तो होगा परंतु अभी बारिश के दिनों में परेशानी आ सकती है। इसके लिए लाखों रुपए खर्च होने जा रहे हैं परंतु अब कुछ माह के बाद इसमें बदलाव हो सकता है। शहर के अधिकतर पुल पुलिया पर बनने वाले वर्टिकल गार्डन में बड़ा बदलाव शहर की सुंदरता के लिए किया जा रहा है और यह सब इसलिए भी हो रहा है कि एक बार फिर से स्वच्छता मिशन के तहत चौथी बार सफाई के मामले में शहर नंबर वन बन सके इसके लिए भी काम अभी से किए जा रहे हैं। यह सब काम स्मार्ट सिटी योजना के तहत हो रहा है और वर्टिकल गार्डन नई डिजाइन में तैयार होगा और इसमें सबसे पहले बदलाव एबी रोड या दूरदराज के बाद में भी किया जा सकता है जहां से गुजरने वाले बाहरी लोगों को दूर से ही साफ तौर से दिख सकता है। स्मार्ट सिटी योजना के अधिकारी एनएस राजपूत के मुताबिक जल्द ही इसको लेकर टेंडर जारी किए जा रहे हैं और काम शुरू होने जा रहा है। गौरतलब है कि पूर्व में भी वर्टिकल गार्डन को लेकर लाखों रुपए खर्च किए गए थे। एक बार फिर से शहर की सुंदरता बढ़ाने के लिए बड़े पैमाने पर राशि खर्च होने जा रही है।