अम्बेडकर की जन्मस्थली महू भी भू माफिया से मुक्ति चाहता हैै

*बाबा साहैब अम्बेडकर की जन्मस्थली महू भी भू माफिया से मुक्ति चाहता हैै  : 


 *महू मे   कानून के जानकर कुछ  लोग रेवेन्यु स्टेम्प का*  उपयोग कर* लोगो की सम्पति पर कब्जा करने का प्रयास कर रहै है , शिकायत करने पर प्रशासन भी कोई कार्यवाही नही कर पा रहा है ?
  सरकार ने *रेवेन्यु स्टेम्प* एवं भवन खरीदी विक्रय, अनुबंध हेतु अलग अलग स्टेम्प बनाये है ।
 *रेवेन्यु स्टेम्प* : अधिकतर पेसे के लेन देन हेतु काम आते है एवं इसकी खरीदी कोई भी व्यक्ति कितनी भी संख्या मे, बिना कारण बताये पोस्ट आफिस से खरीद सकता है । उसका उपयोग खरीदी दिनांक के पहले भी कर सकता है ।


जबकि सम्पति खरीदी बिक्री, अनुबंध, शपथ पत्र हेतु जो स्टेम्प लगते है, वह स्टेम्प जिस दिनांक को खरीदे जाते है उस दिनांक या उसके बाद उपयोग होते है, किस व्यक्ति ने किसके उपयोग हेतु खरीदा है उसका उद्देश्य, एवं खरीददैर का नाम पता देना होता है, इतना सब इसलिये किया जाता है कोई व्यक्ति पुरानी तारीख लिखकर उसका दुरुप्योग नही कर सके ।