वन परिक्षेत्र खातेगांव में अनुभूति कैंप किया आयोजन

खातेगांव/ 16 दिसंबर सोमवार को वन परिक्षेत्र खातेगांव के अंतर्गत अनुभूति कैंप का आयोजन सतना के पर्यटक स्थल पर आयोजित किया गया, जिसमें बच्चों ने वन विभाग से संबंधित कई अनुभूतियों आपस में बांटा सल्फर एवं टी-शर्ट बोशर पाकर बच्चे हुए प्रफुल्लित हुये वन भ्रमण के लिए  प्रस्थान किया गया। वन भ्रमण के दौरान मास्टर ट्रेनर ओ पी जोशी द्वारा वन एवं  वन्य प्राणियों के संबंध में सुरक्षा की दृष्टि से बच्चों तथा कैंप में पधारे जन जन मान्य नागरिक को इनकी विशेषताओं के संबंध में अवगत कराया गया कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि पूर्व विधायक कैलाश कुंडल कन्नौद खातेगांव, मास्टर ट्रेनर ओ पी जोशी, देवी नारायण मीणा सरपंच करौंद, मदन लाल मालवीय सरपंच हरणगांव, जगदीश बिश्नोई वन्य प्राणी अभी रक्षक. डॉ सुरेश विश्वकर्मा पलासी, रामचंद्र पटेल लकडानी एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम रही , इस दौरान विशेषता मींस बचाव बच्चों ने  वन भ्रमण के दौरान मास्टर ट्रेनर ओ पी जोशी द्वारा वन एवं वन्य प्राणियों के संबंध में सुरक्षा की दृष्टि से बच्चों को कैंप में पधारे जन मान्य नागरिक को इनकी विशेषताओं के संबंध में अवगत कराया गया बच्चों ने ग्रुप से अध्ययन दल प्रभारी से प्रश्न किए  जिसमें अध्ययन दल प्रभारी रेंज ऑफिसर के .एस सोलंकी द्वारा बच्चों को उनके प्रश्नों का उत्तर सही समझाइश दी गई। वन्य प्राणी की सुरक्षा वनों की सुरक्षा भू संरक्षण की सुरक्षा आदि के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई तथा वनों की अवैध कटाई अतिक्रमण रोकथाम हेतु ग्रामीण क्षेत्र में लोगों को समझाइश देने का सुझाव दिया गया।  बच्चों ने इस संबंध में सहर्ष पर्यावरण को बचाने का प्रयास करने तथा अन्य लोगोग को भी प्रेरित करने का सुझाव दिया। आगे वन्य प्राणियों की सुरक्षा हेतु जल स्रोतों का निर्माण एवं नदी  सरोवर को जीवित बनाने के लिए पक्के स्ट्रक्चर स्टॉप डेम बनाने का बच्चों द्वारा सुझाव रखा गया जिसे आगे उच्च स्तर पर मांग पत्र भेजने का बच्चों को आश्वस्त किया गया। बच्चों को अतिथि पूर्व विधायक  कैलाश कुंडल द्वारा छात्र-छात्राओं वनो एवं वन्य प्राणियों के मामले में विस्तृत जानकारी दी गई। जिसमें वन्य प्राणी वन्य पक्षी की आवाज पहचान हेतु विशेष प्रयास करने का सुझाव रखा गया बाद अन्य अतिथियों ने वन्य प्राणी रक्षक जगदीश विश्नोई  द्वारा भी वन एवं वन्य प्राणी के संबंध में विशेष जानकारी दी गई बच्चों को पेड़ पौधे लगाने का सुझाव दिया गया  अपने उद्बोधन में कई प्रकार की वनों से संबंधित जानकारियां बच्चों को एवं उपस्थित जन्मा नागरिकों को दी गई बच्चों द्वारा अनुभूति के हर्ष उल्लास के साथ आनंद उत्सव के रूप में मना कर गौरवान्वित महसूस किया।  प्रतियोगिता  परीक्षा आयोजित की गई जिसमें बच्चों द्वारा प्रश्न उत्तर का कार्य संपादन किया इसमें बच्चों को प्रथम द्वितीय तृतीय पुरस्कार वितरण किया गया मुख्य अतिथि द्वारा समापन 4:00 बजे किया जाकर समस्त बच्चों को अपने गंतव्य स्थल जाने के लिए गाड़ियों में सभी को सुरक्षित कर्मचारियों के साथ अपने-अपने  स्कूल में पहुंचाने की व्यवस्था की गई