खातेगांव/ भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले संगठन से जुड़े किसान नेताओं एवं क्षेत्र के किसानों ने ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों को तुरंत राहत सहायता देने की मांग को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के नाम एक ज्ञापन एसडीएम संतोष तिवारी को सौंपा। भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष ओम पटेल किशोर जाट ने जानकारी देते हुए बताया कि 12 दिसंबर को खातेगांव कन्नौद क्षेत्र के अनेक ग्रामों में ओलावृष्टि होने के कारण फसलों को भारी नुकसान हुआ है जिसके कारण क्षेत्र का किसान काफी परेशान है ओलावृष्टि के कारण क्षेत्र का किसान बर्बाद हुआ बैठा है जैसे तैसे किसान अपनी रबी की बोनी कर पाया था और ओलावृष्टि के कारण एक बार फिर फसल बर्बाद होने के कारण किसान आर्थिक व मानसिक रूप से परेशान है। क्षेत्र के 1 दर्जन से अधिक गांव सहित बरवाई खेड़ा टाकली खेड़ा रानी बाग चंदवाना सुरानी घोड़ी घाट सहित सभी ग्रामीण क्षेत्र में ओलावृष्टि से हुए नुकसान की राहत राशि किसानों के खाते में डाली जाए किसान नेता सुनील पटेल ने कहा कि यदि किसानों को तत्काल राहत राशि नहीं मिलती है तो मजबूर होकर किसानों के साथ भारतीय किसान यूनियन धरना आंदोलन करेगी
ज्ञापन के दौरान सैकड़ों किसान एसडीएम कार्यालय पर मौजूद थे।
ओलावृष्टि से पीड़ित किसानों को शीघ्र राहत को लेकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम सौंपा ज्ञापन