महिला ग्रामसभा में चलाया जागरूकता अभियान

देवास। ग्राम राजोदा ब्लाक में महिला ग्राम सभा का आयोजन किया गया। महिला ग्राम सभा में कार्ड संस्था द्वारा चलाई जा रही महिला जागरूकता एवं जल परियोजना अभियान के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही पानी की जाँच, शुद्ध जल के बारे में बताया। ग्राम सभा में नयापुरा की महिलाओ ने नल कनेक्शन हेतु आवेदन भी दिए। इस अवसर पर सरपंच सचिव मोड़सिंह, संस्था से मुकेश, सीताराम, एएनएम, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, हीरामणि, अनिता सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।