कलेक्टर कार्यालय में स्वास्थ्य शिविर लगाने के लिए कर्मचारियों ने दिया ज्ञापन

देवास। प्रांतीय शासकीय राजस्व कर्मचारी संघ जिला देवास द्वारा कलेक्टर कार्यालय, अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय एवं तहसील कार्यालयों में कार्यरत कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण कराने के लिए प्रतिमाह शिविर लगाने के लिए कलेक्टर के नाम ज्ञापन संयुक्त कलेक्टर राजेन्द्र रघुवंशी को सौंपा गया। ज्ञापन में बताया गया कि कलेक्टर कार्यालय, अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय एवं तहसील कार्यालयों में कार्यरत कर्मचारियों को अन्य विभागो की तुलना में अधिक कार्य एवं कार्य का स्वरूप अलग होने से कार्यालयीन समय के पश्चात देर तक अथवा अवकाश के दिनों में भी कार्य करने हेतु बैठना पडता है। कार्य की अधिकता के कारण ब्लड प्रेशर, शुगर अथवा अन्य बिमारी होने का अंदेशा बना रहता है। कार्य की अधिकता के कारण शासकीय सेवक अपना स्वास्थ्य परीक्षण नहीं करा पाता है। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष दिनेश जीनवाल, सचिव मनीष श्रीवास्तव, दीपक द्विवेदी, सहायक अधीक्षक अनील जोशी, लाखनसिह रावत, प्रदीप चौधरी, जितेन्द्र श्रीवास्तव, विक्रम मालवीय, कुलदीप यादव उपस्थित थे।